क्‍यों पड़ा “मियां शेख” का नाम “मियां शेख चिल्ली” -Sheikh Chilli Story

0
sheikh-chilli-Hindi-story

sheikh-chilli-Hindi-story

बचपन में मियां शेख चिल्ली को मौलवी साहब नें शिक्षा दी थी की लड़के और लड़की के लिए अलग अलग शब्दों का प्रावधान होता है। उदाहरण के तौर पर “सुलतान खाना खा रहा है” लेकिन “सुलताना खाना खा रही है।”
मियां शेख चिल्ली नें मौलवी साहब की यह सीख गाठ बांध ली।

फिर एक दिन मियां शेख चिल्ली जंगल से गुज़र रहे थे। तभी उन्हे किसी कुएं के अंदर से किसी के चिललाने की आवाज़ आई। वह फौरन वहाँ दौड़ कर जा पहुंचे। उन्होने देखा की वहाँ कुए में एक लड़की गिरि पड़ी थी और वह मदद के लिए चिल्ला रही थी।

मियां शेख चिल्ली तुरंत दौड़ कर अपने दोस्तों के पास गए और उन्हे बोलने लगे कि वहाँ कुएं के अंदर एक लड़की गिरि पड़ी है और वह मदद के लिए (चिल्ली) रही है।

यह भी पढ़े – माणा गांव- हिंदुस्तान का आखिरी गांव

मियां शेख चिल्‍ली और उनके दोस्तों नें मिल कर उस लड़की को कुएं से बाहर निकाल लिया।
फिर घर जाते वक्‍त मियां शेख चिल्‍ली के एक दोस्त नें यह सवाल किया की मियां शेख आप लड़की चिल्ली रही….चिल्ली
रही… क्‍यों बोले जा रहे थे?

यह भी पढ़े – तुंगनाथ मंदिर की मान्यता एवम् इतिहास

तब मियां शेख के एक पुराने दोस्त नें खुलासा किया कि मौलवी साहब नें मियां शेख को पढ़ाया था की लड़का होगा तो… खाना खा रहा है, और लड़की हुई तो खाना खा रही है इसी हिसाब से मियां शेख नें लड़की के चिल्लाने पर <चिल्ली रही” शब्द का
प्रयोग किया।

मियां शेख चिल्ली के सारे दोस्त मियां शेख की इस मूर्खता पर पेट पकड़ कर हंस पड़े और तभी से मियां शेख बन गए “मियां शेख चिल्लीं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *