बचपन की सुनहरी यादे GOLDEN MEMORIES OF CHILDHOOD

0
bachpan-banner

जो अच्छा नहीं था वो आज याद जाता हैं इंसान फितरत का यह सबसे उन्दा नमूना है जो बचपन में बिलकुल अच्छा नहीं लगता था आज उसी पल की तलाश करता हैं चाहे किसी का कितना ही बुरा बचपन गुजरा हो. लेकिन ऐसा कोई नहीं जिसे
अपने बचपन की याद न सताती हो अगर आप किसी व्यक्ति से पूछे की आपके जीवन के सुनहरे दिन कौन से थे तो
वह यही कहेगा “बचपन” जी हां सभी को यही दिन मिठाई से भी ज्यादा मीठे और सुनहरे लगते हैं तो चलिए पढिए बचपन
के कुछ किस्सों के बारे में

बहुत याद आते है वो बचपन के दिन

मसरूफियत के दिन हैँ. स्कूलों की परीक्षाएँ सर पर हैं इसलिए सब व्यस्त है दो लम्हे की भी फुरसत नहीं लेकिन दोस्तों इस बिजी लाइफ से दो पल निकाल लीजिये. दुनिया को देखने समझने और मुस्कुराने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता अपने बचपन को खुल के जियो क्युकी ये वह समय है जो हमे जिंदगी भर याद आने वाला है

यह भी पढ़े – Kainchi Dham Neem Karoli Baba

बचपन स्कूल घर और दोस्तो से खुली चंद बाते और चीजे ऐसी है जो सबको एक समय पर जहर लगती हैं और बस
चंद सालों के फासले पर वही चीज़े हमे बहुत याद आती है … पेन्सिल थी तो स्याही वाले पेन की चाह थी और पेन्सिल छिलना नोक बनाना झंझट लगता था . आज जेल पेन तक आ गए तो पेन्सिल छिलने का और छिलने से आकृतिया बनाने
की बहुत याद आती हैं , स्कूल जाना तो शायद ही किसी को पसंद हो – वह भारी सा बस्ता जिसमे 8 कॉपी 8 किताबे और 1 रुफ्फ़ कॉपी साथ में टिफन कितना परेशान करता था

bachpan ki yade
सोचते थे जब इस दौर से निकल जायेगे तब जिदगी के मजे आएंगे ,पर तब हमे क्या पता था यह टिफन दुबारा हमारी लाइफ में वापस नहीं आएगा

School Uniform तो हर सुबह याद जाती हैं – जिसे पहन पहन कर हम बोर हो जाते थे और सोचते थे की कब इस ड्रेस से हमे छूट मिले पर , जब आज अलमारी खोलकर खड़े होते है की क्या पहने , तो वही ड्रेस याद आती है ब्रोरींग सी यूनिफार्म जिसके रहते कुछ और सोचने की जरुरत ही नहीं थी.

दोपहर में कोई सोता है माँ??? सब ने कभी न कभी ऐसा कहा की होगा. और आज ?? दफ्तर में जब खाना खाने के बाद आखे मुदने लगती है तो कहते हैं दोपहर में सोना नसीब बालों को मिलता हैं

bachpan ki yade-2

इतने लम्बे रास्ते से लेकर क्यों ले जारे हो पापा ? – तब हर जगह पहुंचने की जितनी जल्दी हुआ करती थी आज लॉन्ग
ड्राइव एक लग्जरी लगती हैं …कही न पहुंचना हो. बस यूंही घूमे अब मुमकिन कहां!

बचपन में अगर मां कहे की घर पर रुकना है आज तो याद है कितना बवाल मनाते थे घर पर बोर हो जायेगे क्या करना होता हैं घर में ?? आज घर पर रुक कर चंद आराम के पल बिताने को कोई नहीं कहता.

यह भी पढ़े – जीवन में क्या महत्वपूर्ण है? ( Motivational Story in Hindi )

अरे बाप रे कितनी खामोशी है वहा हम वहा नहीं जायेंगे यह फरमान किसी के घर या किसी जगह के बारे में जरूर जारी किया होगा. आज इतना शोर बरपा हैं चारो तरफ की उसी खामोशी के लिए तरसते हैं

तुम छोटे लग रहे हो … सुनना कैसा नागवार गुजरता था 13 – 14 साल की उम्र में लड़को को जैकेट ब्लेजर या लड़कियों का साडी पहनकर खुद को बडा साबित करना याद की होगा पुराने गाने जितने बोरिंग लगते थे आज उनकी मधुरता की पहचान होने लगी

bachpan ki yade-3

आज जब यह गाना सुनता हु तो तब पता चलता है की असल में यह गाना बनाने का मकशद क्या रहा है

“ये दौलत भी ले लो , ये सोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वो कागज़ की कस्ती , वो बारिश का पानी “

दोस्तों आपको मेरी ये कहानी कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये या आप मेरी वेबसाइट Nikhil-Joshi में जाकर भी हमे मैसेज कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *